*/
बिज़नेस

होली पर घर जाने में नहीं होगी दिक्कत, रेलवे चला रहा है ये स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल

जैसा की आप सभी जानते है की होली का त्यौहार आने वाला है और होली के त्यौहार पर देश की अलग-अलग जगह से लोग अपने-अपने

जैसा की आप सभी जानते है की होली का त्यौहार आने वाला है और होली के त्यौहार पर देश की अलग-अलग जगह से लोग अपने-अपने घर को जाते हैं जिसके कारण से ट्रेनों में काफी भीड़-भाड़ देखने रहती है. हालांकि रेलवे हर वर्ष होली के त्यौहार पर ख़ास ट्रेनें चलाता है ताकि आने-जाने वाले सभी यात्रियों को ज्यादा परेशानी न झेलनी पड़े. इस बार भी रेलवे ने काफी ट्रेनें चलाई हैं. जानते हैं इनके टाइम, रूट के बारे में:-

सहरसा-अंबाला-सहरसा होली स्पेशल (गाड़ी नंबर 05577/05578)

गाड़ी संख्या 05577: 10 मार्च से लेकर 17 मार्च तक हर शुक्रवार और मंगलवार को सहरसा से 19.10 बजे चलेगी और अगले दिन 00.15 बजे तक अंबाला पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 05578: 12 मार्च से लेकर 19 मार्च तक हर रविवार और गुरुवार को अंबाला से 04.10 बजे चलेगी और अगले दिन 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी:

आने-जाने वाली यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, हसनपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, सीतापुर कैंट इन सभी स्टेशनों पर रुकेगी.

राजगीर-आनंद विहार- राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल (गाड़ी नंबर 03251/03252)

गाड़ी संख्या 03251: 10 मार्च से लेकर 24 मार्च तक हर शुक्रवार और सोमवार को राजगीर से 20.00 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर सवा तीन बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 03252: 11 मार्च से लेकर 25 मार्च तक हर प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को आनंद विहार स्टेशन से 23.30 बजे चलेगी और अगले दिन 19.30 बजे राजगीर पहुंचेगी.

यह ट्रेन अप और डाउन दिशा की और से बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी.

मुजफ्फरपुर-बलसाड-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट (05269/05270)

गाड़ी संख्या 05269: 9 मार्च से लेकर 16 मार्च तक हर गुरुवार को मुजफ्फरपुर से रात 20.10 बजे चलेगी दो दिन के सफर के बाद शनिवार दोपहर 12.30 बजे बलसाड पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 05270: 12 मार्च से लेकर 19 मार्च तक बलसाड से हर रविवार को 13.45 बजे चलेगी. मंगलवार को 02.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

Accherishtey
यह भी पढ़ें: Today Vegetable Prices 11 February: दिल्ली की सब्जी मंडी में बढ़े सब्जियों के दा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button