इन किसानों को सरकार की तरफ से नहीं मिलेगी 11वीं क़िस्त, बल्कि वसूले जाएंगे पैसे

12 करोड़ से ज्यादा किसान PM Kisan Samman Nidhi Yojna से जुड़े हुए है। ऐसे में सरकार इन किसानों से वसूलेगी पैसे।

भारत में केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए PM Kisan Samman Nidhi Yojna चल रही है।12 करोड़ से ज्यादा किसान इस योजना से जुड़े हुए है। वही इस योजना के तहत कई लोग ऐसे है जो पूर्ण रूप से संपन होने के बावजूद योजना का लाभ उठा रहे है। इसके तहत 3 लाख 15 हजार 10 किसानों की पहचान की गई है। जो भी किसान ठगी से इस योजना का लाभ ले रहे है उन सब से वसूली की जाएगी।

बता दें कि सबको अब 11वीं क़िस्त का इंतज़ार है। वैसे तो ये क़िस्त अप्रैल माह में आने वाली थी। लेकिन किसानों के पहचान पत्र में गलती के कारण अब ये मई में आ सकती है। ऐसा ही पिछले साल हुआ था। पिछले साल 11वीं क़िस्त मई में आयी थी।

अगर किसानों को 11वीं क़िस्त चाहिए तो इसके लिए ई-केवाईसी करवाना होगा। इसके बिना किसान को 11वीं क़िस्त नहीं मिलेगी। ई-केवाईसी का ऑनलाइन पोर्टल खोला गया था। जिसके तहत आप घर बैठे या साइबर कैफ़े से खाते का ई-केवाईसी करवा सकते थे। लेकिन अब ऑनलाइन पोर्टल बंद हो चूका है। जिसके बाद अगर किसी किसान को ई-केवाईसी करवानी है तो सुविधा केंद्र पर जाके करवानी पड़ेगी। इसके लिए आपको 15 रूपये भी देने पड़ेगे।

ऐसे चेक करें Kisan samman nidhi Status

यह भी पढ़े: अब बिना लाइसेंस बनवाए खोल सकेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, जानें कैसे

Exit mobile version