
ट्रेन में तकरीबन सभी सफर करना पसंद करते है। ऐसे में ट्रैन अगर आपको फ्लाइट से भी बेहतरीन सुविधाएं दें तो वो एक अलग ही सफर होता है और वह हम सभी को पसंद है। मगर क्या आपने कभी भारत के सबसे महंगे ट्रेन में सफर करने का सोचा तो होगा ही? खैर इसमें सफर करने के लिए बहुत मुश्किल भी है जहां बजट के लिहाज से आज हम आपको तस्वीरों के माध्यम से इस ट्रेन के जरिए सफर कराएँगे। जानिए पूरी खबर
बता दें कि देश में वैसे तो बहुत सी ट्रैन है जिसमे लोग सफर करते है लेकिन हम बात करने वाले है देश की सबसे महंगी ट्रेन के बारे में, इस ट्रेन में ऐसी बेहतरीन फैसिलिटी है जो आपको फाइव स्टार होटल में भी नहीं मिलेगी। साथ ही ट्रेन में घुसते ही आपको ऐसा महसूस होगा कि आप किसी अलग ही दुनिया की सबसे बेहतरीन होटल में पहुंच गए हैं।
जी हाँ, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा चलाई जाने वाली महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन को भारत कि सबसे महंगे ट्रैनों में गिना जाता है और यह ट्रेन 7 दिनों तक चार अलग रूटों पर यात्रा करवाती है जिसमें ‘द इंडियन पैनरोमा’, ‘ट्रेजर्स ऑफ इंडिया’, ‘द इंडियन स्प्लेंडर’ और ‘द हेरिटेज ऑफ इंडिया’ रूट्स भी इसमें शामिल हैं।
अगर आप इस ट्रैन के अंदर का नजारा देखेंगे तो आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी और ट्रेन के अंदर सिटिंग रूम हो या बैडरूम सब कुछ रॉयल दिख रहा है, इस ट्रेन में आपको एकदम राजशाही व्यवस्था देखने को मिलेगी। साथ ही इस ट्रेन में आपको अलग अलग टूर और केबिन के हिसाब से किराया देना होता है,जिसमे द इंडियन पैनरोमा पैकेज के डीलक्स केबिन की कीमत कि लागत कि बात करे तो ये 11 लाख से शुरू होती है।
ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate