पीपीएफ स्कीम में पैसा लगाने वाले हो जाये सावधान, इन्वेस्टमेंट से हो न जाये दिक्कत
देश में कई तरह की स्कीम निवेश के लिहाज से चल रही है वही अब सरकार की तरफ से भी निवेश से जुडी स्कीम चलाई जा रही है इसमें पीपीएफ स्कीम यानि पबिलक प्रोविडेंट फंड भी शामिल है

देश में कई तरह की स्कीम निवेश के लिहाज से चल रही है वही अब सरकार की तरफ से भी निवेश से जुडी स्कीम चलाई जा रही है इसमें पीपीएफ स्कीम यानि पबिलक प्रोविडेंट फंड भी शामिल है आपको बता दें कि इस स्कीम में लोगों को लॉन्ग टर्म के लिए पैसा निवेश करने का मौका मिलता है इस स्कीम को लेकर लोगों को कुछ बातें ध्यान भी रखनी होंगी वार्ना दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है तो आइये जानते है PPF से जुडी कुछ खास बातें।
जानकारी के मुताबिक पीपीएफ स्कीम में कोई भी भारतीय 500 रुपए से निवेश कर सकता है और एक वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख तक का इन्वेस्टमेंट इसमें कर सकते है लेकिन फ़िलहाल इस स्कीम में Q4 FY 2022-23 के लिए 7.1 फीसदी का ब्याज सालाना तौर पर मुहैया करवाया जा रहा है।
इसके अलावा हम आपको बता दें कि इस स्कीम में इन्वेस्ट करने के बाद पैसा 15 साल के लिए ब्लॉक हो जाता है लेकिन कुछ राशि को बीच में निकाला जा सकता है लेकिन इस स्कीम में मैच्योरिटी 15 साल बाद होती है तो अगर किसी को इसमें निवेश करना है तो 15 साल मैच्योरिटी की जानकारी होनी चाहिए।
अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करना चाहते है तो यह स्कीम ऐसे निवेशकों के लिए नहीं है अगर आप इस स्कीम में पैसा लगा रहे है तो इस बात को खुद तय करे की आप इसमें 15 सालों के लिए पैसा निवेश करने के लिए इच्छुक है के नहीं। इसके अलावा इस स्कीम में पैसा लगाने से टैक्स बेनिफिट भी मिलता हैइनकम टैक्स की धारा 80C के तहत इस स्कीम से टैक्स छूट का लाभ उठाया जा सकता है।
ये भी पढ़े: दिल्ली मेट्रो ने रील, डांस वीडियो बनाने पर लगाई रोक, लिखा ‘यात्रा करो, परेशानी मत पैदा करो’