
आज के समय में सभी का मन होता है की वो हवाई जहाज से देश या विदेश में सफर कर सके। ऐसे में एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां घरेलू उड़ान सेवा देने वाली एक एयरलाइन ट्रेन के टिकट की कीमत में फ्लाइट के टिकट ऑफर कर रही है। जानिए पूरी खबर
अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोगों को हवाई जहाज में घूमना पसंद होता है लेकिन टिकट महंगी होने कि वजह से लोग हमेशा उसमे सफर नहीं कर सकते है। लेकीन अब Akasa Air एयरलाइन लोगों के लिए रियायती दरों पर हवाई सफर का यह शानदार मौका दे रही है।
बता दें कि इस एयरलाइन को कुछ अरसा पहले नामी स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट राकेश झुनझुनवाला ने शुरू किया था। जिसके लॉन्चिंग के बाद से ही यह एयरलाइन लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है जहां अब Akasa Air ने जो ऑफर शुरू किया है, उससे प्रतिद्वंदी कंपनियों Indigo और Go First की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
मिलेगा इतना डिस्काउंट
रिपोर्ट्स द्वारा पहले आपको ये देखना होगा कि किस-किस रूट्स पर रियायती दरों पर टिकट ऑफर किए जा रहे हैं क्योकि अगर आप उनमें से किसी रूट्स पर जाना चाहते हैं तो वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते हैं।
साथ ही अगर छूट की बात करें तो अहमदाबाद से मुंबई तक ट्रेन के फर्स्ट क्लास एसी कोच का टिकट करीब 3 से 6 हजार तक लग जाते हैं, जबकि Akasa Air यही टिकट 1950 से 2250 रुपये में दे रही है जो आप ट्रेन टिकट की तुलना में केवल एक तिहाई खर्च कर हवाई सफर का आनंद ले सकते हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली से शिमला जाना हुआ और भी आसान, आज से शुरू हुई पहली फ्लाइट