देशबिज़नेस

ट्रैफिक पुलिस ने जारी किये नए नियम, अब फोटो से नहीं वीडियो से कटेगा चालान

ट्रैफिक पुलिसकर्मी पहले कि तरह चालान काटने के लिए फोटो खींचती थी लेकिन अब वाहन चालक की वीडियो भी बनानी होगी

दिल्ली में ट्रैफिक के नियमो में सकती लायी जा रही है जहां लोगों को नियंत्रण में वाहन चलाने के लिए नए नियम निकाले जा रहे है। साथ ही चालान भी बढ़ाये जा रहे है ताकि वाहन चालक इन चीज़ो को हलके में न ले। ऐसा ही एक और नियम निकाला गया है जहां अब चालान काटते समय सिर्फ फोटो ही नहीं अब पुलिस कर्मी को उस व्यक्ति की वीडियो भी बनानी होगी।

बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने ट्रैफिक के लिए नए नियम जारी किये है जहां जानकारी के अनुसार अब यातायात नियमों का उल्लंघन का नोटिस चालान कटने के 15 दिन के अंदर भेजना होगा। यह सूचना मंत्रालय द्वारा थोड़े ही दिन पहले सूचित कि गयी है और मोटर वाहन एक्ट के तहत जारी की गई अधिसूचना में यह भी बताया गया है कि सबूतों को रिकार्ड में तब तक रखना होगा जब तक कि इसका निपटारा नहीं हो जाता है।

ऐसे में नए नियम में एक और चीज़ को जोड़ा गया है जहां अब ट्रैफिक पुलिसकर्मी सिर्फ पहले कि तरह चालान काटने के लिए फोटो खींचती थी लेकिन इसमें बदलाव हुआ है कि अब साथ में वाहन चालक की वीडियो भी बनानी होगी। इतना ही नहीं चालान जारी करने के लिए इलेक्ट्रानिक इंफोर्समेंट डिवाइस का इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें स्पीड कैमरा, क्लोज-सर्किट टेलीविजन कैमरा, स्पीड गन, बाडी वियरेबल कैमरा, डैशबोर्ड कैमरा, आटोमैटिक नंबर प्लेट रिकाग्निशन, वेट-इन मशीन जैसी बहुत सी अन्य तकनीक इसमें शामिल हैं।

Tez Tarrar App
यह भी पढ़े: अब दमदार पावर के साथ आ रही है Hero Splendor 125cc, जानिए फीचर्स और कीमत

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button