रक्षाबंधन पर अभी तक नहीं हुआ ट्रेन टिकट? इस ट्रिक से मिल जाएगी कंफर्म बर्थ
रेलवे पूरी दुनिया में चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है. आज भी यह देश में आने-जाने का सबसे पसंदीदा माध्यम है. यही वजह है कि लोग लंबी दूरी पर

रेलवे पूरी दुनिया में चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है. आज भी यह देश में आने-जाने का सबसे पसंदीदा माध्यम है. यही वजह है कि लोग लंबी दूरी पर आने जाने के लिए ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं. त्योहारों के अवसर पर ट्रेनों में यात्रियों की संख्या एक दम बढ़ जाती है. ऐसे में यदि आप भी रक्षाबंधन के दिन अपने घर जाने का सोच रहे हैं और आपको अब तक या कंफर्म टिकट नहीं मिली तो यह खबर आपको बेहद खुश कर देगी. कंफर्म टिकट लेने के लिए लोग काफी वक्त से मेहनत कर रहे हैं.
इस सबके बीच अगर आपको ट्रेन का कंफर्म टिकट नहीं मिलता तो आपको चिंता नहीं करनी चाहिए। जी हां, अब कफर्म टिकट के लिए आपके लिए एक तत्काल का ऑप्शन है. पर यदि तत्काल में बुकिंग कराना बिलकुल आसान नहीं है. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है, जिससे आप जल्दी से तत्काल में टिकट ले सकते हैं. इससे आपको कंफर्म टिकट भी आसानी से मिल जाएगा.
इस टाइम से होगी तत्काल टिकट
कंफर्म टिकट कहते समय यह जानना बेहद जरूरी है कि आप IRCTC की वेबसाइट से तत्काल टिकट को किस वक्त में बुक करा सकते हैं. यदि आपको AC टिकट लेनी हैं तो आपको तत्काल की बुकिंग सुबह 10 बजे करनी पड़ेगी. वहीं, अगर आप स्लीपर कोच के लिए टिकट बुकिंग करना चाहते है तो आपको सुबह 11 बजे से होती है. जिससे तत्काल बुकिंग में अधिक वक्त नहीं लगेगा. मास्टर लिस्ट में आपको नाम, पता, उम्र बाकि सभी डिटेल भरनी होगी.
मास्टर लिस्ट बनाने का तरीका
– IRCTC की वेबसाइट में My Account पर Myprofile पर क्लिक करें.
– इसके बाद Add/Modify Master List ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
– पैसेंजर का नाम, उम्र आदि से जुड़ी सभी सुचना भर कर सब्मिट कर दें.
– टिकट बुकिंग के वक्त My Saved Passengers List को एड करने से बुकिंग बिना किसी झंझट से जल्दी हो जाएगी. इससे आपका बुकिंग टाइम भी काफी बचता और तत्काल में टिकट भी काफी आसानी से मिल जाता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल