Vehicle News: सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब कबाड़ में बदलें जायेगे ये वाहन
भारत सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है बता दें कि सरकार कुछ वाहनों को कबाड़ में बदलने वाली है इस बारे में जानकरी केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी ने दी है

भारत सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है बता दें कि सरकार कुछ वाहनों को कबाड़ में बदलने वाली है इस बारे में जानकरी केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी ने दी है नितिन गडगरी ने बताया कि भारत सरकार के 15 साल से अधिक पुराने सभी वाहनों को कबाड़ में बदल दिया जायेगा।
जानकारी के मुताबिक नितिन गडगरी वार्षिक कृषि प्रदर्शनी ‘एग्रो-विजन’ के उद्घाटन होने के लिए गए थे जहाँ उन्होंने यह बात साँझा की और इसी के साथ भविष्ये में होने वाले कई उपायों के बारे में भी बातें साँझा की इस कार्येकर्म के दौरान ही नितिन गडगरी ने 15 साल से अधिक पुराने वहां को कबाड़ में बदलने की बात बताई।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एक फाइल पर हस्ताक्षर भी किये गए है जिसके तहत सभी पुरानी गाड़ियों को कबाड़ में बदल दिया जायेगा। नितिन गडगरी ने बताया कि इस मामले में सभी राज्यों को भी जानकारी दे दी गई है।
इसके अलावा नितिन गडगरी ने इंडियन आयल के दो संयंत्र के बारे में भी बताया उन्होंने कहा कि इंडियन आयल के दो संयंत्र शुरू किये गए है जिसमे से एक हर रोज एक लाख लीटर एथनॉल उत्पादन होगा और दूसरे में चावल के भूसे का इस्तमाल होगा और हर रोज 150 टन बायो-बिटुमेन का निर्माण किया जायेगा।
ये भी पढ़े: चोरों ने किया बड़ा कारनामा, सुरंग खोदकर चुरा ले गए पूरा ट्रेन का इंजन