Delhi Corona Update: जानें 11 अगस्त 2021 का दिल्ली कोरोना अपडेट
जानें आज दिल्ली में आए है कोरोना संक्रमण के कितने नए मामले, और कोरोना संक्रमण से कितने लोगों की हुए है मौत

Delhi Corona Update: बुधवार 11 अगस्त को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 37 नए केस सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 47 है। इसी के साथ राहत की बात ये है कि कोरोना से आज दिल्ली में किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।
दिल्ली में अब कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 494 हो गई है। कोरोना संक्रमण के दिल्ली में अब 179 मरीज़ होम आइसोलेशन और 274 मरीज़ अस्पताल में हैं, और 03 मरीज़ों का इलाज कोविड केयर सेंटरों में हो रहा है। राजधानी में आज 44668 लोगों के RT-PCR टेस्ट कंडक्ट कराए गए हैं। जबकि 22218 व्यक्तियों के आज रैपि़ड एंटीजन टेस्ट कंडक्ट कराए गए हैं। 11 अगस्त 2021 तक दिल्ली में कुल 24400792 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
राजधानी में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1436889 हो गई जबकि आज तक कुल 1411327 कोरोना मरीज़ ठीक हो गए हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली: बाबा हरिदास नगर की पुलिस टीम ने चालाकी से पकड़े ऑटो लिफ्टर्स