Delhi Corona Update: जानें आज राजधानी में कितने लोगों ने जीती कोरोना से जंग
Delhi Corona Update: जानें आज दिल्ली में आए कोरोना संक्रमण के कितने नए मामले और कितने लोगों ने कोरोना के चलते गवाई जान

Delhi Corona Update: 11 सितंबर शनिवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 35 नए मामले दर्ज किए गए है। जबकि कोरोना से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 44 है। राहत की बात यह है कि राजधानी में आज कोरोना संक्रमण के कारण एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।
दिल्ली में अब कोविड के सक्रिय मामलो की संख्या 412 हो गई है। इसी के साथ दिल्ली में अब 110 कोरोना के रोगियों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है जबकि 258 मरीज़ों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, 09 रोगियों का इलाज कोविड केयर सेंटरों में भी हो रहा है।
दिल्ली में 11 सितंबर को 51930 व्यक्तियों के RT-PCR टेस्ट कंडक्ट कराए गए हैं। इसी के साथ 22610 व्यक्तियों के रैपि़ड एंटीजन टेस्ट कंडक्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 26427826 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट कंडक्ट किए जा चुके हैं।
राजधानी दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1438211 हो गई है जबकि इनमें से आज तक कुल 1412716 कोरोना मरीज़ रिकवर हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटो में कुल 141693 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, जिनमें से 90953 लोगों को पहली और 50740 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है। अभी तक राजधानी में कुल 14864219 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिनमें से 10538058 लोगों को पहली और 4326161 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है।
ये भी पढ़े: भारी बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर भरा पानी, कई फ्लाइट्स भी की गई डाइवर्ट