दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 1149 नए केस, देश में 15 की मौत
वहीं देश में 24 घंटे में 7830 नए केस आए और 15 मरीजों की मौत हुई। इस तरह उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा देश में 40, 215 पर पहुंच गया।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को कोरोना के मामले 1100 के पार कर गए। वहीं एक मरीज ने दम तोड़ दिया है। वहीं एक्टिव केस भी 3300 से ज्यादा हो गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को कोरोना के 1149 नए मामले सामने आए, जबकि 677 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। वहीं कोरोना के कारण एक मरीज की मौत हो गई है।
वहीं देश में 24 घंटे में 7830 नए केस आए और 15 मरीजों की मौत हुई। इस तरह उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा देश में 40, 215 पर पहुंच गया। इधर दिल्ली में मंगलवार को 4827 लोगों की कोरोना की जांच हुई, जिसमें 23.08 फ़ीसदी लोग संक्रमित पाए गए। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 3347 ही गए हैं। इनमें से 1995 मरीज होम आइसोलेशन में जबकि 221 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।
अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 14 वेंटीलेटर पर 88 आईसीयू पर और 70 ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में दो-दो तथा गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,016 हो गई।
ये भी पढ़े: नरेला में जंगल से देसी हैंड ग्रेनेड मिलने से मची अफरातफरी, जांच जारी