Delhi Covid Update: जानें 15 फरवरी को दिल्ली में कोरोना के आए कितने नए मामले?
Delhi Covid Update: जानें राजधानी दिल्ली में 7 फरवरी को कितने लोगों ने किया कोरोना से रिकवर, और कितने लोगों को लगी वैक्सीन
Shikha Shipra
देश में कोरोना की दर लगातार घट रही है। आज दिल्ली सरकार द्वारा जारी गयी बुलेटिन में कोरोना के 756 इतने मामले सामने आये है। दिल्ली में कोरोना का पाजिटिविटी रेट 1.52% ये रहा।
जारी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना से रिकवर हुए पेशेंट्स की संख्या 830 है। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 05 की रिपोर्ट के मुताबिक़ हॉस्पिटल्स में एडमिट हुए लोगों की संख्या 381 इतनी रही।
देश में काफी जोर शोर से टीकाकरण का अभियान चल रहा है और देश के साथ ही दिल्ली में 30627020 लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं और आज 39724 लोगों का RTPCR टेस्ट किया गया है।