Delhi Covid Update: जानें 17 फरवरी को दिल्ली में कोरोना के आए कितने नए मामले?

Delhi Covid Update: दिल्ली में आज आए कोरोना के कुल इतने मामले 739 दर्ज किये गए। दर्ज मामलों में से 905 लोग रिकवर हो चुके हैं

दिल्ली में आज आए कोरोना के कुल इतने मामले 739 दर्ज किये गए। दर्ज मामलों में से 905 लोग रिकवर हो चुके हैं

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार आज पाजिटिविटी रेट 1.48% रहा। आज कोरोना से 05 लोगों की मौत हो गयी। हॉस्पिटल्स में कोरोना के मरीजों की संख्या 368 रही।

साथ ही आज की संख्या को मिलाकर दिल्ली में 30778437 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। दिल्ली में कोरोना की घटती संख्या के बाद भी 44898 लोगों का RTPCR किया गया।

ये भी पढ़े: नशे में धुत कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, अस्पताल में इलाज की जगह मिली मौत

Exit mobile version