दिल्ली: जानें सोमवार 19 जुलाई का कोरोना अपडेट
दिल्ली के कोरोना के मामलों में देखि गई आज भारी गिरावट, जानें कितने है आज के सक्रिय मामले

दिल्ली में कोरोना मामलों में आज देखी गई है भारी गिरावट। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में आए हैं कोरोना के सिर्फ 36 सक्रिय मामले। दिल्ली में आज कोरोना से 3 लोगों की मृत्यु हुई है। सोमवार को दिल्ली में कुल 58 लोगों ने कोरोना से रिकवर किया है। इसी के साथ दिल्ली में अब कोविड-19 के कुल 567 सक्रिय मामले हो गए हैं।
19 जुलाई सोमवार को राजधानी में मरने वालों की कुल संख्या 25030 हो गई है। राहत की बात है कि दिल्ली में अब तक कुल 1409968 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। दिल्ली की कोरोना अपडेट के मुताबिक दिल्ली में सक्रिय मामलो की संख्या कुल 1435565 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में लोगों के कुल 48198 RTPCR/ CBNAAT/TrueNat टेस्ट किए गए, इसी के साथ 11212 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं, जबकि दिल्ली में अभी तक कुल 22856113 लोगों के टेस्ट कंडक्ट कराए जा चुके हैं।
सोमवार 19 जुलाई को राजधानी में कुल 11354 लोगों को कोरोन कि वैक्सीन लगा दी गई है। इनमें से 7047 लोगों को पहली और 4307 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई। इसी के साथ ही दिल्ली में सोमवार 19 जुलाई तक कुल 9341815 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। इसमें से 7125402 लोगों को वैक्सीन की पहली और 2216413 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
ये भी पढ़े:- दिल्ली पुलिस ने जारी की रिपोर्ट: जाने किस धार्मिक स्थल में हो रहा है कोरोना नियमो का पालन और किसमे उल्लंघन