देखिए दिल्ली में 20 जुलाई को कोरोना के कितने नए केस आए?
दिल्ली में मंगलवार को हुए 37 लोग रिकवर, हालांकि नहीं थमा मौत का सिलसिला

दिल्ली में अब कोरोना का कहर लगातार थमता दिख रहा है। 20 जुलाई को राजधानी में कोरोना के 44 नए केस सामने आए। आज दिल्ली में कुल 37 कोरोना के मरीज़ ठीक हुए हैं। मंगलवार को आई कोरोना अपडेट के अनुसार आज 5 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है।
अब राजधानी में कोरोना के कुल 569 एक्टिव केस रह गए हैं। दिल्ली में कुल 183 मरीज़ होम आइसोलेशन में है, 333 लोग हॉस्पिटल में हैं और 9 लोग कोविड केयर सेंटरों में हैं। इसी के साथ ही दिल्ली में कोरोना के अब तक आए कुल पॉजिटिव केस की संख्या 1435609 हो गई है। जिनमें से 14100005 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं। अब तक दिल्ली में कुल 25035 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
दिल्ली में मंगलवार को कुल 44368 व्यक्तियों का RT-PCR/CBNAAT/TrueNat टेस्ट किए गए। जबकि पिछले 24 घंटों में 18651 व्यक्तियों के रैपि़ड एंटीजन टेस्ट किया गया। दिल्ली में अब तक 22919132 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
20 जुलाई मंगलवार को दिल्ली में 25985 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की डोज़ दी गई। इनमे से कुल 16704 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली, जबकि 9281 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई। इसी के साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 9367800 वैक्सीन डोज़ दी जा चुकी है। इनमे से कुल 7142106 लोगों को पहली और 2225694 लोगों को दूसरी डोज़ दे दी गई है।
ये भी पढ़े: पति पुलिस का बेड करैक्टर, बेटा पहले से गिरफ्तार, अब माँ भी पहुंच गई हवालात