Delhi Covid Update: जानें आज कितने लोगों ने किया कोरोना संक्रमण से रिकवर
Delhi Covid Update: जानें आज राजधानी में कोरोना संक्रमण के आए कितने नए मामले और कितने लोगों ने जीती कोरोना से जंग

Delhi Covid Update: दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 19 नए सक्रिय मामले सामने आए हैं और कोरोना संक्रमण से रिकवर करने वाले व्यक्तियों की संख्या दिल्ली में अब 48 है। हालांकि राहत की बात है कि दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण से किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है।
राजधानी में अब कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 430 है। दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण के 132 मरीज़ होम आइसोलेशन में है जबकि 277 मरीज़ हॉस्पिटल में है और 2 रोगियों का इलाज कोविड केयर सेंटरों में चल रहा है।
47534 व्यक्तियों के RT-PCR टेस्ट जबकि 12206 व्यक्तियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट आज दिल्ली में हुए हैं। राजधानी में अभी तक कुल 25042978 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट कंडक्ट कराए जा चुके हैं।
कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1437293 हो गई है, हालांकि दिल्ली में आज तक कुल 1411784 व्यक्ति दिल्ली में कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं, और वहीं अब तक कुल 25079 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़े: सलाह देने पर हुआ ऐसा बवाल, कि चाक़ू से घोप कर की हत्या