कोरोना वायरसदिल्ली

Delhi Covid Update: जानें आज कितने लोगों ने किया कोरोना संक्रमण से रिकवर

Delhi Covid Update: जानें आज राजधानी में कोरोना संक्रमण के आए कितने नए मामले और कितने लोगों ने जीती कोरोना से जंग

Delhi Covid Update: दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 19 नए सक्रिय मामले सामने आए हैं और कोरोना संक्रमण से रिकवर करने वाले व्यक्तियों की संख्या दिल्ली में अब 48 है। हालांकि राहत की बात है कि दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण से किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है।

राजधानी में अब कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 430 है। दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण के 132 मरीज़ होम आइसोलेशन में है जबकि 277 मरीज़ हॉस्पिटल में है और 2 रोगियों का इलाज कोविड केयर सेंटरों में चल रहा है।

47534 व्यक्तियों के RT-PCR टेस्ट जबकि 12206 व्यक्तियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट आज दिल्ली में हुए हैं। राजधानी में अभी तक कुल 25042978 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट कंडक्ट कराए जा चुके हैं।

21 aug covid

कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1437293 हो गई है, हालांकि दिल्ली में आज तक कुल 1411784 व्यक्ति दिल्ली में कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं, और वहीं अब तक कुल 25079 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।

 

Radhey Krishna Auto

 

ये भी पढ़े: सलाह देने पर हुआ ऐसा बवाल, कि चाक़ू से घोप कर की हत्या

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button