कोरोना वायरस
Delhi Covid Update: जानें 24 जनवरी को दिल्ली में कोरोना के आए कितने नए केस?
Delhi Covid Update: जानें राजधानी दिल्ली में 24 जनवरी सोमवार को कितने लोगों ने किया कोरोना से रिकवर, और कितने लोगों को लगी वैक्सीन

Delhi Covid Update: सोमवार 24 जनवरी को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 5,760 नए मामले सामने आए हैं जबकि 14836 कोरोना रोगियों ने कोरोना से रिकवर किया हैं। ग़ौरतलब है कि दिल्ली में आज कोरोनावायरस से संक्रमित होने की वजह से 30 व्यक्ति की मौत भी हुई है।
राजधानी में अब कुल एक्टिव केसेस की संख्या 45,140 हो गई है। इसी के साथ दिल्ली में अब 36838 कोरोना के रोगियों का ट्रीटमेंट होम आइसोलेशन में चल रहा है और 2290 मरीज़ों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है।
दिल्ली में 21 दिसंबर को 48844 व्यक्तियों के RT-PCR टेस्ट किए गए और 5482 लोगों का रैपि़ड एंटीजन टेस्ट भी किए गए हैं। हालांकि दिल्ली में अब तक 3,45,19,614 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़े: 26 जनवरी के चलते कितने समय तक बंद रहेगी मेट्रो, जानें DMRC ने क्या कहा