कोरोना वायरस
दिल्ली 28 जुलाई 2021, बुधवार का कोरोना बुलेटिन
61 लोगों ने किया कोरोना से रिकवर, आज भी देखी गयी कोरोना के नए मामलों में गिरावट, देखें आज कितनो ने गंवाई जान

बुधवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए। जबकि कोरोना से ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या 61 है। इसके आलावा आज कोरोना से 3 व्यक्तियों की मृत्यु हुई।
दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 573 हो गई है। दिल्ली में कोरोना के 165 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं और 334 मरीज़ हॉस्पिटल में हैं। 7 मरीज़ों का इलाज कोविड केयर सेंटरों में हो रहा है।
दिल्ली में 28 जुलाई को 52533 व्यक्तियों के RT-PCR टेस्ट किए गए हैं। जबकि 20859 लोगों के रैपि़ड एंटीजन टेस्ट किए गए। राजधानी में अब तक कुल 23458403 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
राजधानी में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1436093 हो गई जबकि आज तक कुल 1436093 कोरोना मरीज़ ठीक हो गए हैं।
ये भी पढ़े: जानें आज का दिन कैसा होगा: