Delhi Corona Update: जानें मंगलवार 3 अगस्त का कोरोना अपडेट
जानें दिल्ली में आज आए कितने नए मामले, और कितनो ने कोरोना संक्रमण से गवाई अपनी जान।आज भी देखी गयी कोरोना के नए मामलों में गिरावट।

Delhi Corona Update: शनिवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए। जबकि कोरोना से ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या 65 है। इसके आलावा आज कोरोना से 04 व्यक्ति कि मृत्यु हुई।
दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 519 हो गई है। दिल्ली में कोरोना के 174 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं और 291 मरीज़ हॉस्पिटल में हैं। 04 मरीज़ों का इलाज कोविड केयर सेंटरों में हो रहा है। दिल्ली में 3 अगस्त को 39498 व्यक्तियों के RT-PCR टेस्ट किए गए हैं। जबकि 24778 लोगों के रैपि़ड एंटीजन टेस्ट किए गए। राजधानी में अब तक कुल 23856688 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
राजधानी में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1436451 हो गई जबकि आज तक कुल 1410874 कोरोना मरीज़ ठीक हो गए हैं।
ये भी पढ़े: Delhi Cantt: 9 साल की बच्ची का किया जबरन अंतिम संस्कार, जानें क्या है पूरी खबर