Delhi Corona Update: जानें आज दिल्ली में कितने लोग हुए कोरोना से रिकवर
Delhi Corona Update: जानें 31 अगस्त को राजधानी दिल्ली में आए कोरोना संक्रमण के कितने नए मामले और कितने लोगों ने कोरोना से हारी जंग

Delhi Corona Update: 31 अगस्त मंगलवार को राजधानी में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए है। जबकि कोरोना से 53 लोग रिकवर हुए हैं। दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के कारण 1 व्यक्ति की मौत हुई है।
राहत की बात है कि दिल्ली में अब कोविड के सक्रिय मामलो की संख्या घटकर 349 हो गई है। इसी के साथ दिल्ली में अब 85 कोरोना के मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं जबकि 235 मरीज़ हॉस्पिटल में हैं।
राजधानी में 31 अगस्त को 43167 लोगों के RT-PCR टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ 12204 लोगों के रैपि़ड एंटीजन टेस्ट कंडक्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 25678802 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट कंडक्ट किए जा चुके हैं।
राजधानी दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1437764 हो गई है जबकि इनमें से आज तक कुल 1412333 कोरोना मरीज़ रिकवर हो गए हैं।
बीते 24 घंटे में कुल 153822 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, जिनमें से 106818 लोगों को पहली और 47004 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है। अभी तक राजधानी में कुल 13367266 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिनमें से 9544024 लोगों को पहली और 3823242 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है।
ये भी पढ़े: क्यों मलाइका को सता रही है बेटे की याद?