Delhi Corona Update: जानें गुरूवार 5 अगस्त का कोरोना अपडेट

जानें दिल्ली में आज आए कितने नए मामले, और कितनो ने कोरोना संक्रमण से गवाई अपनी जान।आज भी देखी गयी कोरोना के नए मामलों में गिरावट।

Delhi Corona Update: गुरूवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए। जबकि कोरोना से ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या 54 है। इसके आलावा आज कोरोना से 02 व्यक्ति कि मृत्यु हुई।

दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 518 हो गई है। दिल्ली में कोरोना के 166 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं और 289 मरीज़ हॉस्पिटल में हैं। 02 मरीज़ों का इलाज कोविड केयर सेंटरों में हो रहा है।दिल्ली में 5अगस्त को 47960 व्यक्तियों के RT-PCR टेस्ट किए गए हैं। जबकि 24558 लोगों के रैपि़ड एंटीजन टेस्ट किए गए। राजधानी में अब तक कुल 24002171 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

05 aug covid

राजधानी में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1436579 हो गई जबकि आज तक कुल 1411001 कोरोना मरीज़ ठीक हो गए हैं।

 

ये भी पढ़े: Delhi Master Plan 2041 पर व्यपारियों को आपत्ति, सिसोदिया ने मांगे सुझाव

Exit mobile version