Delhi Corona Update: जानें शुक्रवार 6 अगस्त का कोरोना अपडेट
जानें दिल्ली में आज आए कितने नए मामले, और कितनो ने कोरोना संक्रमण से गवाई अपनी जान।आज भी देखी गयी कोरोना के नए मामलों में गिरावट।

Delhi Corona Update: शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए। जबकि कोरोना से ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या 41 है। इसके आलावा आज कोरोना से 05 व्यक्ति कि मृत्यु हुई।
दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 516 हो गई है। दिल्ली में कोरोना के 170 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं और 300 मरीज़ हॉस्पिटल में हैं। 02 मरीज़ों का इलाज कोविड केयर सेंटरों में हो रहा है। दिल्ली में 6 अगस्त को 55106 व्यक्तियों के RT-PCR टेस्ट किए गए हैं। जबकि 24062 लोगों के रैपि़ड एंटीजन टेस्ट किए गए। राजधानी में अब तक कुल 24081339 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
राजधानी में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1436623 हो गई जबकि आज तक कुल 1411042 कोरोना मरीज़ ठीक हो गए हैं।
ये भी पढ़े: लाल किले के सामने लगाए गए बड़े-बड़े कंटेनर्स, जानें क्या है इसका कारण