Omicron के बाद अब ये वायरस भारत में मचाएगा तबाही, इन राज्यों में दी दस्तक
2 सालों बाद कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन इसी बीच एक बार फिर से देश में कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है.

कोरोना वायरस एक ऐसी महामारी है जिसने देश ही नही बल्कि विदेशों तक में अपना कोहराम मचाया, हर व्यक्ति की ज़िंदगी पर कोरोना ने गहरा प्रभाव डाला. वहीं कोरोना के कारण कई घर तक बंजर हो गए.
तकरीबन 2 सालों बाद कोरोना के मामलों में अब लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी, लोगों को कोरोना से राहत मिलना शुरू ही हुई थी, लेकिन इसी बीच एक बार फिर से देश में कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है.
यह नया वेरिएंट डेल्टा (Delta) और ऑमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट से मिलकर बना है. इस वेरिएंट का नाम है डेल्टाक्रोन (Deltacron) जिसने भारत में अपनी दस्तक दे दी है. कई राज्यों में इस वेरिएंट के मामलें सामने आए है.
आपको बता दें, भारत के कोविड जीनोमिक्स कंसोर्सियम INSACOG और GSAID ने इस बात के संकेत दिए है कि देश में 568 केस जांच के दायरे में है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक में 221 मामलों में डेल्टाक्रोन वेरिएंट के संकेत मिल रहे है. जो कि हॉटस्पॉट बन गया है. फिलहाल तमिलनाडू में 90, गुजरात में 33, पश्चिम बंगाल में 32, महाराष्ट्र में 66, तेलंगाना में 25 और नई दिल्ली में 20 केस जांच के दायरे में हैं.
ये भी पढ़े : केंद्र सरकार ने बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानें