कोरोना ने एक बार फिर लोगों को सताना शुरू कर दिया है। चीन समेत दुनिया के कई देशों में बीते समय से कोरोना के मामलों में उछाल आ रहा है। वही अब भारत में भी कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में 2,183 मामले सामने आए है। वही 214 लोगों ने कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गवाई है। इस दौरान 1985 लोग स्वस्थ भी हुए है। इसके साथ ही देश में एक्टिव केस बढ़कर 11,542 पहुंच गए है। वही रिकवरी रेट 98.76% है। इसके अलावा रविवार को 1000 से ज्यादा मामले यानी 1150 मामले सामने आए थे।
वही देश में अब तक कोरोना के 4,30,44,280 मामले सामने आ चुके है। इसके अलावा 5,21,965 लोगों ने अपनी जान गवा दी है। साथ ही साथ 186.54 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है।
ये भी पढ़े: कोरोना की बूस्टर डोज लगवाने से पहले रखें इन बातों का ख़ास ख्याल