Corona in Delhi: कोरोना के बढ़ते मामले देख दिल्ली सरकार आज करेगी बैठक, बनेगी रणनीति
कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी देखने को मिली है और मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने बैठक बुलाई है जिसमें हालात से निपटने के लिए कई रणनीति बनाई जाएगी

देश में कोरोना की लहर कम हो गयी थी लेकिन उसका असर अभी भी जारी था। ऐसे में अब देशभर में कोरोना फिर से बढ़ने लगा है। वही बात करे देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां भी कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी देखने को मिली है और मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने बैठक बुलाई है जिसमें हालात से निपटने के लिए कई रणनीति बनाई जाएगी। बता दें कि यह जानकारी दिल्ली सरकार के बहुत से अधिकारियों की ओर से दी गई है।
बुधवार को कोरोना से दो की मौत, 300 संक्रमित
रिपोर्ट्स कि माने तो कोरोना से बुधवार को दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 300 लोग संक्रमित पाए गए। साथ ही संक्रमण दर बढ़कर अब 13.89 हो गई है। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 163 मरीजों को छुट्टी दी गई। लेकिन अभी दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 806 हो गए हैं जिनमे से 452 मरीज होम आइसोलेशन और 54 अस्पतालों में भर्ती हो रखे हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण