कोरोना वायरस

फिर बढ़ रहा हैं कोरोना संक्रमण, दिल्ली में 6% के करीब संक्रमण दर

राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के मामलो में उछाल आया है जहां बात करे बृहस्पतिवार कि तो नए मामले 1109 मिले हैं और 1 मौत दर्ज की गई है

देश में कोरोना का केहर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां इसकी रफ़्तार धीरे – धीरे बढ़ रही है लेकिन ख़तम नहीं हो रही है। रफ़्तार कम होने की वजह से बहुत से लोगों ने भी इसको ढील देनी शुरू कर दी है। राजधानी दिल्ली की ही बात करे तो कोरोना का संक्रमण अभी थमा नहीं है जहां 24 घंटे में कोरोना में बहुत उछाल आया है।

बता दें कि पूरे देश में बीते 24 घंटे में 18 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं, जबकि 39 मरीजों की मौत हुई है। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 819 नए केस मिले हैं। साथ ही जिन ज्यादा राज्यों में कोरोना के केस ज्यादा दिख रहे है वो उसमें केरल (4,459 नए केस) पहले नंबर पर है, महाराष्ट्र (3,957), कर्नाटक (1,945), तमिलनाडु (1,827) और पश्चिम बंगाल (1,424) का नंबर आता है। इसमें से 24 घंटे में 39 और लोगों की जान गई है।

साथ ही राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के मामलो में उछाल आया है जहां बात करे बृहस्पतिवार कि तो नए मामले 1109 मिले हैं और 1 मौत दर्ज की गई है जिसके बाद संक्रमण दर 5.87 फीसदी हो गया है। ऐसे में स्वस्थ विभाग ने बताया की एक दिन में कोरोना के 18886 टेस्ट किए गए हैं जिनमे से 13509 आरटीपीसीआर व 5377 एंटीजन टेस्ट हुए हैं और होम आइसोलेशन में उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा 2958 है, जबकि 1265 मरीजों ने कोरोना को हराया है।

Tez Tarrar Appयह भी पढ़े: 30 जून से पहले नहीं कराया राशन कार्ड से जुड़ा यह काम तो नहीं मिलेगा फ्री राशन

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button