कोरोना की वापसी: दिल्ली में हुई Covid-19 से एक की मौत, 5% पार संक्रमण दर
देखा जाये तो करीब एक महीने बाद दिल्ली में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है, वहीं संक्रमण दर भी अब पांच फीसदी के पार चला गया है

जैसे की आपको पता है देश में और खासकर दिल्ली में अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। इसी के चलते आज एक और खबर सामने आयी है जहां राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी हैं। देखा जाये तो करीब एक महीने बाद ही दिल्ली में कोरोना से 1 मरीज की मौत हो गयी है, वहीं संक्रमण दर भी अब 5% के पार चला गया है।
बता दें कि इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों में डॉक्टर द्वारा सभी लोगों को और भी सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही डॉक्टरों ने बताया कि कि अचानक बढ़े मामले ज्यादातर कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को प्रभावित कर सकते हैं इसीलिए सब अपना बचाव पूरी तरह करें। वही दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को कोरोना के 83 नए मामले सामने आए। साथ ही 21 मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी भी दी गई है। लेकिन एक मरीज ने 23 फरवरी के बाद कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।
देखा जाये तो बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए 1423 लोगों का टेस्ट हुआ और इसमें से 5.83 फीसदी कोरोना संक्रमित पाए गए है। ऐसे में कोरोना को लेकर अब तक कुल 40769154 सैंपल की जांच कि गयी है। साथ ही होम आइसोलेशन में कोरोना के 179 मरीजों का उपचार अभी जारी है। जबकि, अस्पताल कि बात करें तो कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीज मिलाकर कुल 17 मरीज है जिसमें 9 संदिग्ध मरीज है। साथी ऑक्सीजन सपोर्ट पर छह मरीज, ICU में 5 और वेंटिलेटर पर दो मरीज उपजार के लिए भर्ती हो रखे है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण