दिल्ली में आ सकती है कोरोना की चौथी लहर? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
देशभर में कोरोना फिरसे एक नए वेरिएंट के साथ फैलना शुरू हो गया है और आशंका जताई है कि 10 से 15 दिनों में करोना की पीक यानी चौथी लहर आ सकती है

देशभर में कोरोना फिरसे एक नए वेरिएंट के साथ फैलना शुरू हो गया है। जहां सबको लग रहा था की अब धीरे – धीरे इस से छुटकारा मिल रहा है वही इसका नया वेरिएंट फैलना शुरू हो गया है।
बता दें कि कोरोना का नया वेरिएंट Omicron XE तेज़ी से फैलना शुरू हो चुका है जिस वजह से DDA कि बैठक भी हुई और मास्क को लेकर जो थोड़े दिन कि ढील थी वह वापस से सख्त कर दी गयी जहां मास्क न लगाने पर 500 रूपये जुरमाना लगा दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलो कि वजह से दिल्ली के बड़े अस्पताल के डॉक्टर्स ने भी चिंता जताई है और आशंका बताई है कि 10 से 15 दिनों में करोना कि पीक यानी चौथी लहर आ सकती है। लेकिन यह भी बताया है कि उसके कुछ समय बाद यह कम भी हो जाएगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार डॉक्टर्स का यह भी कहना है कि दिल्ली में टेस्टिंग कम होने कि वजह से उतने केस सामने नहीं आ रहे है जितने केस कि आशंका कि जा रही है। जिसमे से सफदरजंग अस्पताल के हेड कम्यूनिटी मेडिसिन जुगल किशोर ने कहा कि; दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिव रेट ज्यादा होने के पीछे का कारण यह है कि अथॉरिटी केवल फोकस्ड टेस्टिंग कर रही हैं, सिर्फ उन्हीं लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में उनके पॉजिटिव होने के चांसेज ज्यादा हैं।
गौरतलब, है कि यह ओमीक्रोन का वैरिएंट संक्रामक है लेकिन इसके लक्षण बड़े ही MIled है जिसकी वजह से लोग अपने आप को मास्क लगाकर सुरक्षित रख सकते है और पूरी सावधानी बरत सकते है।
यह भी पढ़े: दिल्ली में 3 डिग्री कम हुआ तापमान, 2 दिन और ठंडी हवाएं चलने के आसार