कोरोना वायरसट्रेंडिंगदिल्ली

DDMA ने जारी किए नए आदेश, निजी दफ्तरों में होगा वर्क फ्रॉम होम

दिल्ला में सभी निजी दफ्तर बंद करने का फैसला ले लिआ गया है। दिल्ला आपदा प्रबंधन प्रधिकरण (DDMA) के आदेश के अनुसार

दिल्ली में अब कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ने लगे हैं। इसको देख दिल्ली में येलो अलर्ट लागू हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि लोग बाजार में भीड़ इकट्ठा न करें, वरना बाजार बंद करना पड़े सकता है।

दिल्ला में सभी निजी दफ्तर बंद करने का फैसला ले लिआ गया है। दिल्ला आपदा प्रबंधन प्रधिकरण (DDMA) के आदेश के अनुसार दिल्ली में बढ़ते कोविड मामलों को देख दिल्ली में छूट प्राप्ट श्रेणी में आने वाले कार्यालयों को छोड़कर सभी निजी दफ्तर बंद रहेंगे।

ऐसें में दिल्ली के निजी दफ्तरों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) में काम करेंगे। इसी के साथ सभी रेस्टारेंट बंद होंगे, साथ ही होम होम डिलीवरी और टेकआवे जारी रहेगा। 

Tez Tarrar App

ये भी पढ़े: मकर सक्रांति पर भी बरपा कोरोना का क़हर

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button