Delhi Covid Update: बुधवार 6 जनवरी को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 15,097 नए मामले सामने आए हैं जबकि 6,900 कोरोना रोगियों ने कोरोना से रिकवर किया हैं। ग़ौरतलब है कि दिल्ली में आज कोरोनावायरस से संक्रमित होने की वजह से 6 लोगों की मौत भी हुई है।
इसी के साथ दिल्ली में अब 14,937 कोरोना के रोगियों का ट्रीटमेंट होम आइसोलेशन में चल रहा है और 1,091 मरीज़ों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है।
दिल्ली में 6 जनवरी को 80,051 व्यक्तियों के RT-PCR टेस्ट किए गए और 18,383 लोगों का रैपि़ड एंटीजन टेस्ट भी किए गए हैं। हालांकि दिल्ली में अब तक 3,31,86,347 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कुल 1,41,498 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। जिसमें से पहली खुराक 89,945 व्यक्तियों को और दूसरी खुराक 51,553 व्यक्तियों को दी गई है। राजधानी दिल्ली में अब तक कुल 2,69,97,543 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
जिनमें से पहली डोज़ लेने वाले व्यक्तियों की संख्या 1,55,57,545 और दूसरी डोज़ लेने वाले लोगों की संख्या 1,14,39,998 है।
ये भी पढ़े: बच्चों में वैक्सीन लगवाने के बाद दिखते है यह साइड इफेक्ट्स, तो माता-पिता दें ध्यान