Delhi Metro News : मेट्रो में मास्क नहीं लगाया तो भरना होगा 200 रूपये का चालान
मेट्रो में भी नियम लागू कर दिए गए है जिसमे अगर लोग मास्क को सही तरीके से नहीं पहनेंगे तो उनको 200 रूपये का जुर्माना भरना होगा

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले अब वापस से लोगों को चिंता में डाल रहे है, जिस वजह से अब दिल्ली में सख़्ती बढ़ाई जा रही है ताकी लोग फिरसे इसकी चपेट में ना आ सके।
बता दें कि देश भर में कोरोना संक्रमण फैलना शुरू हो चूका है। जिसका नाम है Omicron XE। ऐसे में DDMA द्वारा मीटिंग के दौरान मास्क को फिरसे अनिवार्य कर दिया गया है। जिसका साफ कारण है कोरोना को लोगों तक फैलने से रोकना और उनको इस बीमारी से बचाना।हालाँकि लोग अगर अपने निजी वाहनों में सफर करते है तो उन्हें मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं है।
DDMA के नए नियमो में मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है जिसमे अगर आप मास्क नहीं लगाएंगे तो आपको 500 रूपये जुरमाना भरना होगा। बात करे मेट्रो कि तो वहा भी लोग ज्यादा मात्रा में एकत्रित होकर सफर करते है। इसी के चलते मेट्रो में भी नियम लागू कर दिए गए है जिसमे अगर लोग मास्क को सही तरीके से नहीं पहनेंगे तो उनको 200 रूपये का जुर्माना भरना होगा।
साथ ही इसकी जांच के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड भी मौजूद रहेगा जो इन नियमो का पूरा ध्यान रखेगा। हालाँकि इस से पहले भी यह नियम लागू किए गए थे लेकिन कोरोना के घटते आंकड़ों के दौरान वो हटा दिए थे, लेकिन अब वापस इनका पालन करना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़े: दिल्ली में फिरसे लगाना पड़ सकता है मास्क, DDMA की होगी बैठक