कोरोना वायरसदिल्ली

मरीजों की बढ़ सकती है मुश्किल, AIIMS में OPD आगे भी रहेगा सीमित

गैर संक्रमित मरीजों को आने वाने दिनों में मुश्किलें आ सकती हैं। दिल्ली एम्स की ओपीडी को आगे के दिनों में भी सीमित संख्या के साथ रखा जा सकता है

गैर संक्रमित मरीजों को आने वाने दिनों में मुश्किलें आ सकती हैं। दिल्ली एम्स (AIMS) की ओपीडी (OPD) को आगे के दिनों में भी सीमित संख्या के साथ रखा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो सभी नए मरीजों का एम्स में रजिस्ट्रेशन हो पाना भी मुश्किल हो सकता है।

हमारी जानकारी के अनुसार कोरोना को देखते हुए सभी विभागों से यह जानकारी मांगी गई है कि एक दिन में वे कितने नए और कितने पुराने मरीजों को चिकित्सीय सलाह दे सकते हैं?

ऐसे में विभागवार ने जानकारी एकत्रित करने के बाद प्रबंधन की बैठक होगी और उसके आधार पर आगे तय होगा कि एम्स ओपीडी में सीमित संख्या के साथ चिकित्सीय परामर्श जारी रहेगा।

दरअसल कोरोना की नई लहर आने के बाद सात जनवरी से एम्स में गैर कोविड मरीजों की भर्ती पर रोक थी। साथ ही ऑपरेशन भी टालने पड़े थे।

ऐसें में एम्स ने इन निर्देशों में बदलाव करते हुए, भर्ती से रोक भी हटा ली। साथ ही ओपीडी के कार्यों पर लगी शर्तों को वापस नहीं लिया है। 

फिलहाल स्थिति यह है कि एम्स में नए मरीजों को रजिस्ट्रेशन कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही पुराने मरीजों को फॉलोअप के तौर पर अपॉइनमेंट मिल रहा है। इसकी वजह से एम्स परिसर में मरीजों की संख्या में भी पिछले कई दिनों से कमी देखने को मिल रही है। 

Aadhya technology

ये भी पढ़े: Delhi University के छात्रों के लिए अच्छी खबर, 17 फरवरी से फिर खुलेगी यूनिवर्सिटी

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button