चिंता न करें! हम समय रहते सारे जरूरी कदम उठा रहे है – कोरोना पर बोले केजरीवाल
जिन राज्यों में कोरोना केस बढ़ रहे हैं, उन 6 राज्यों की लिस्ट अभी केंद्र द्वारा जारी की गयी थी, इस लिस्ट में दिल्ली का नाम नहीं है

दिल्ली में फिर से कोरोना फिर से बढ़ रहा है और अब फिर से इसके बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी और बैठक के बाद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बात सूचित किया जहां उन्होंने बताया कि कोरोना के केस अब बढ़ रहे हैं, लेकिन इसमें कोई चिंता की बात नहीं है और हम समय रहते जरूरी कदम उठा रहे हैं।
बता दें कि जिन राज्यों में कोरोना केस बढ़ रहे हैं, उन 6 राज्यों की लिस्ट अभी केंद्र द्वारा जारी की गयी थी उसमे अभी अच्छी खबर है कि इस लिस्ट में दिल्ली का नाम नहीं है। ऐसे में रिपोर्ट्स कि माने तो दिल्ली में 15 मार्च को 42 केस थे और 30 मार्च को यह बढ़कर 295 हो गए है।
केजरीवाल ने आगे बताया कि वह समझने की कोशिश कर रहे है जिसमे इतने केस कैसे बढ़ गए हैं और 2363 टेस्ट कल हमने किए थे। इतना ही नहीं इसमें चिंता की बात नहीं है और समय रहते जो जरूरी कदम हैं, वे सरकार द्वारा भी उठाये जा रहे हैं और कोरोना से इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है। लेकिन जिन लोगों की मौत हुई, वे पहले से ही बीमार थे।
इतना ही नहीं मास्क के लिए केजरीवाल ने बताया कि अभी मास्क को लेकर केंद्र सरकार की ओर से कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं कि गयी है। लेकिन किसी बीमारी से कोई ग्रसित व्यक्ति है तो वह मास्क लगाकर जरूरो रखें। साथ ही बताया कि दिल्ली में अभी 7986 बेड तैयार हैं जिनमे से ऑक्सीजन और ICU के बेड्स भी शामिल हैं। साथ ही सरकारी लैब में हर रोज 4000 टेस्ट कराने की व्यवस्था भी दें रखी है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण