अभी लोगों को कोरोना वायरस से राहत मिले कुछ ही दिन हुए थे और अब फिर से कोरोना का कोहराम लोगों को सताने लगा है. कोरोना वायरस का एक और खतरनाक वेरिएंट हमारे सामने आ गया है. बता दें कि गुजरात के वडोदरा में कोरोना के BF.7 वेरिएंट का एक केस सामने आया है जिसने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
जानकारी के अनुसार अमेरिका की 61 साल की महिला में BF.7 वेरिएंट की पुष्टी हुई है. फिलहाल कोरोना का ये घातक वेरिएंट मिलने के बाद महिला को घर में ही आइसोलेट किया गया है.
य़हां पर हैरानी की बात ये है कि महिला ने फाइजर का टीका लगवाया हुआ है उसके बावजूद भी वो BF.7 वेरिएंट से संक्रमित हो गई है. बता दें कि महिला 11 नवंबर को अमेरिका से वडोदरा आई थी.
बताते चले कि महिला के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए गांधीनगर भेज गए थे. बहरहाल, कोरोना वायरस के कई वेरिएंट सामने आ चुके है, इनमें से सबसे ज्यादा प्रमुख ओमीक्रोन को माना गया था.
यूं तो ओमीक्रोन के कई सबवेरिएंट हमारे सामने आए उनकी में से BF.7 वेरिएंट है. जिसे BA.5.2.1.7 के नाम से भी जाना जाता है. यह वेरिएंट BA.5 का एक सबवेरिएंट ही हैं.
ये भी पढ़ें: फ्री में पाना चाहते हैं Nothing Phone 1? बस करना होगा ये छोटा सा काम