अगस्त के बाद से आज राजधानी में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, संक्रमण दर 15% के पार
आज राजधानी में कोरोना के सबसे ज्यादा यानि 521 संक्रमित मामले सामने आए हैं, साथ ही एक एक संक्रमित की मौत भी हुई है

कोरोना की लहर में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जहा देश भर में कोरोना का कहर फिर से लोगों के लिए बढ़ने लग गया है। ऐसे में बात करे देश की राजधानी दिल्ली की तो मंगलवार को कोरोना के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के चलते बीते साल 27 अगस्त के बाद से आज राजधानी में कोरोना के सबसे ज्यादा यानि 521 संक्रमित मामले सामने आए हैं। साथ ही एक एक संक्रमित की मौत भी हुई है।
बता दें कि सोमवार को भी 3331 लोगों की कोरोना जांच हुई थी जिसमे 15.64 फीसदी संक्रमित पाए गए थे। साथ ही दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर अब 1710 हो गए हैं और इनमे से 1093 मरीज होम आइसोलेशन में और 96 मरीज अस्पताल में भर्ती हो रखे हैं। इतना ही नहीं छह मरीज वेंटिलेटर पर और 43 मरीज ICU पर भर्ती हो रखे हैं।
वही बात करे दिल्ली NCR के फरीदाबाद कि तो वहा धीरे-धीरे कोरोना का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है। जहां मंगलवार को 42 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। वही इस साल अब तक के सबसे ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है जिसके चलते अब संक्रमितों की संख्या 141 हो गई है जिसमे 8 मरीज अस्पताल में भर्ती है।
Delhi reports 521 new #COVID19 cases, 216 recoveries and one death (primary cause of death is not COVID) in the last 24 hours.
Active cases 1710 pic.twitter.com/D8BW6pvBdE
— ANI (@ANI) April 4, 2023
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण