Omicron: राजधानी दिल्ली में मिला ओमिक्रॉन का दूसरा मामला
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का दूसरा केस सामने आया है

राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का दूसरा केस सामने आया है। यहां अफ़्रीकी देश ज़िम्बाब्वे से आए एक शख्स का सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था, जिसमें वह ओमिक्रॉन पॉज़िटिव पाया गया है।
ऐसा बताया जा रहा है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) भी शामिल है। वहीँ अब तक भारत में इस नए वेरिएंट से 33 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
ग़ौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में विदेश से आए लोगों में से 27 लोग कोविड पॉज़िटिव पाए गये थे। जिसके बाद इनका सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया था। जिनमें से 25 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव आई है, जबकि 2 लोग कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले हैं।
भारत में ओमिक्रॉन केस:
महाराष्ट्र – 17
राजस्थान – 09
गुजरात – 03
दिल्ली – 02
कर्नाटक – 02
ये भी पढ़े: 5 लोगों को कार ने मारी ज़ोरदार टक्कर, एक की हालत गंभीर