देश में omicron की बढ़ती दहशत, गुजरात से मिले 2 और केस
गुजरात के जामनगर से कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए स्वरूप Omicron (ओमिक्रॉन) से 2 और लोग संक्रमित पाए गए हैं

गुजरात के जामनगर से कोरोनावायरस के नए स्वरूप Omicron (ओमिक्रॉन) से 2 और लोग संक्रमित पाए गए हैं।
सूत्रों के हवाले से ऐसा बताया जा रहा है कि यहां पहले मिले पॉज़िटिव एनआरआई शख्स की पत्नी और साला कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से पॉज़िटिव पाए गए हैं। बता दें कि अभी तक गुजरात में ओमिक्रॉन के 3 केस पाए गए हैं।
दरअसल, कुछ दिन पहले गुजरात के जामनगर से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया था। अफ़्रीकी देश ज़िम्बाब्वे से लौटा गुजराती शख्स नए वेरिएंट से पॉज़िटिव पाया गया था। जिसके बाद संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की गई थी।
वहीँ, अब उसकी पत्नी और उसका साला ओमिक्रॉन वेरिएंट से पॉज़िटिव पाए गए हैं। ग़ौरतलब है कि इन दोनों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, यह संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की वजह से पॉज़िटिव हुए हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली के LNJP अस्पताल में Omicron के 3 और संदिग्ध मरीज़ भर्ती