दिल्ली – NCR में बहुत से अपराधों की घटना सामने आयी है जहां अभी की बात करे तो गाजियाबाद के मोदीनगर के एक गांव में शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की गई छह साल की मासूम बच्ची की हत्या का पुलिस ने खुलासा अब पूरी तरह कर दिया है।
ऐसे में हत्या के आरोप में पुलिस ने गांव के ही 13 साल के किशोर को गिरफ्तार कर लिया किया है और पुलिस ने साथ ही दावा किया है कि छठी कक्षा में पढ़ने वाले किशोर ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी। लेकिन इस पर विरोध करने के चलते आरोपी ने बच्ची के सिर में ईंट उठाकर दे मारी।
वही मासूम लहूलुहान होकर वो बच्ची भागने लगी तो आरोपी ने उसे पकड़ लिया और इसके बाद आखिरी सांस तक आरोपी ने मासूम पर ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार करता गया और फिर वहा से फरार हो गया। साथ ही वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए किशोर हत्या के बाद स्कूल पहुंच गया था। मगर पुलिस को पेड़ पर खून से सनी कमीज लटकी मिली जो हत्या के दौरान कमीज पर खून के छींटे आए थे।
ऐसे में इस कमीज के जरिए ही पुलिस आरोपी तक पहुंची क्योकि आरोपी ने कमीज को धो-कर घर के पास पेड़ पर फेंक दिया था। लेकिन कमीज टहनियों में उलझ गई थी जिसके बाद पुलिस का कहना है कि उसे शनिवार की दोपहर स्कूल से ही हिरासत में लिया गया था क्योकि सारा शक उस पर उसकी कमीज से हुआ था।
दोस्तों के साथ देखता था अश्लील वीडियो
रिपोर्ट्स से यह भी सामने आया है कि पुलिस द्वारा पूछा गया कि उसने बच्ची से दुष्कर्म करने की क्यों सोची? जहां उसने बताया कि उसे अकेला देखकर उसके मन में गलत ख्याल आ गया था और वह दोस्तों के साथ मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो भी देखता था जिसके चलते वीडियो से ही उसके मन में इस तरह की बातें आती थीं।
साथ ही उसने इस जब पूरी अथिति के बारे में बताया कि उसे बिलकुल उम्मीद नहीं थी कि इतनी छोटी बच्ची दुष्कर्म का विरोध करेगी और ऐसे चिल्लाने लगेगी। तभी उसके विरोध करने पर उसे लगा कि वह घर जाकर सब बता देगी और वह पकड़ा जाएगा। जिसके डर से उसने ईंट उठाई और उस पर ताबड़तोड़ प्रहार कर डाले।
ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate