अपराधदिल्लीशिक्षा

16 वर्षीय छात्र को स्कूल चार शिक्षकों ने बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती

स्कूल के शिक्षक ने खिड़की से बाहर देखने पर उसे बेरहमी से पीट दिया। पुलिस द्वारा इस मामले की आगे की जांच जारी है।

दिल्ली के यमुना विहार इलाके में चार स्कूल शिक्षकों द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद एक 16 वर्षीय छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद लड़के की मां द्वारा स्कूल के चार शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

पुलिस ने कहा कि पीड़ित की मां कविता ने खुलासा किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि 15 सितंबर को उनका बेटा हर दिन की तरह यमुना विहार स्थित दिल्ली सरकार के स्कूल में पढ़ने गया था। स्कूल के शिक्षक ने खिड़की से बाहर देखने पर उसे बेरहमी से पीट दिया।

पुलिस ने बताया कि महिला के अनुसार, शिक्षक से माफी मांगने के बावजूद उसे (पीड़ित छात्र को) कक्षा से बाहर निकाल दिया। दर्ज शिकायत में महिला ने बताया कि चारों शिक्षकों ने घटना के बारे में किसी से शिकायत करने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।

पीड़ित लड़के ने घटना के बारे में जब अपनी मां को बताया और स्कूल जाने से इनकार कर दिया। उसकी मां के मुताबिक लड़के को सीने में तेज दर्द और सूजन के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा इस मामले की आगे की जांच जारी है।

Accherishteyये भी पढ़े: Motorola Edge 40 Neo 5G : अपने प्राइस सेगमेंट में शानदार स्पेसिफिकेशन

Related Articles

Back to top button