
राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है। आपको बात दे की दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दो ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे। बता दे की आरोपियों ने तमिलनाडु के कुल 28 लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे अब तक 2.68 करोड़ रुपये की ठगी कर ली है। पुलिस इस गैंग के सरगना सहित अन्य कई आरोपियों की तलाश में जुटी है। पकडे गए आरोपियों की पहचान गोविंदपुरी निवासी विकास राणा और तमिलनाडु के कोयम्बटूर निवासी आरोप शिवरामन वी के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी शिवरामन को महादेव मार्ग से और विकास को दार्जिलिंग से दबोचा गया है। आरोपी विकास राणा एक नेशनल म्यूजियम में कार्यकर्त्ता था। लेकिन विकास ने मार्च, वर्ष 2022 में अपनी नौकरी छोड़ दी थी। पकडे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि इनके गिरोह का सरगना का नाम सतेंद्र दुबे है। वह दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में रहता था। आरोपी सतेंद्र अपने साथी राहुल के साथ अभी फरार है। मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी विकास लोगों से आनलाइन लेन-देन और नकद लिया करता था।
और विकास लोगों से पैसे लेने के लिए पीड़ितों से हमेशा बाहर मिला करता था। बता दे की विकास, राहुल चौधरी शिवरामन से मिलने के बाद तमिलनाडु में नौकरी ढूंढ रहे लोगों को अपना शिकार बनता था। शिवरमन ने कोयम्बटूर निवासी आरोपी सुब्बुसामी से मुलाकात की और फिर सुब्बुसामी को अपने राज्य से नौकरी ढूंढ रहे लोगों को लाने के लिए कहा। आरोपी सुब्बुसामी पहले आठ लोगों को राजधानी दिल्ली लेकर आया और फिर जालसाजों ने उन्हें फर्जी रेलवे नियुक्ति पत्र भी दिए। सभी पीड़ितों को प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए आरोपियों द्वारा कहा गया था। मामले में अधिकारी ने बताया कि इसके बाद में जालसाजों ने 20 और लोगों को अपना शिकार बनाया।
आरोपी शिवरामन और विकास को लाखों रुपये मिले। मामले में 78 वर्षीय एम सुब्बुसामी नामक शख्स के शिकायत देने पर पूर्व वर्ष नवंबर महीने में अपराध शाखा ने मामले में शिकायत दर्ज की थी। पीड़ित ने दी गयी शिकायत में कहा था कि तमिलनाडु के कुल 28 लोगों को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे ठगी की गई। इन्हें राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अलग अलग प्लेटफार्मों पर एक माह तक हर दिन आठ घंटे तक ट्रेनों व उनके कोचों का आगमन व प्रस्थान की गिनती करने के लिए वहां खड़ा किया गया था। लेकिन फिर बाद में पता चला कि इन सभी के साथ ठगी हुई है।
ये भी पढ़े: मसाज के नाम पर हनीट्रेप में फंसाकर करते थे ठगी, महिला सहित चार गिरफ्तार