झपटमारी करने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार, इस तरह देते थे वारदात को अंजाम
दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने दिल्ली के प्रीत विहार में ही झपटमारी की कुल 10 वारदातें सुलझाने का दावा किया है।

राजधानी दिल्ली के प्रीत विहार थाना पुलिस ने झपटमारी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक व इसकी गर्लफ्रेंड सपना के रूप में हुई है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक फोन व एक स्कूटी बरामद की है। छानबीन करने पर पुलिस को पता चला कि पुलिस को चकमा देने के लिए दोनों आरोपी एक साथ मिलकर वारदात को अंजाम देते थे। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने दिल्ली के प्रीत विहार में ही झपटमारी की कुल 10 वारदातें सुलझाने का दावा किया है। इससे पहले भी आरोपी दीपक नोएडा व दिल्ली में झपटमारी की कुल 6 वारदातों में शामिल रहा है।
12 मई के दिन दिल्ली के नरेला निवासी नैंसी नाम की युवती अपनी सहेली छाया संग दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में मौजूद थी। प्रीत विहार के विकास मार्ग पेट्रोल पंप के पास स्कूटी सवार दोनों आरोपियों ने नैंसी से मोबाइल छीनने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल फ़ोन जमीन पर गिर गया। इस दौरान दोनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन ट्रैफिक के कारण दोनों को घेर लिया गया। दीपक व सपना स्कूटी छोड़कर वहां से मौके से फरार हो गए।
पीड़िता नैंसी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। आरोपियों की स्कूटी में मिले कागजात के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों का पता लगा लिया और फिर इसके बाद दोनों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अमरुथा गूगूलोथ के अनुसार जांच के वक्त पुलिस को पता चला कि आरोपी दीपक पेशे से ऑटो चालक है। वह रुपये कमाने के लालच में अपनी गर्लफ्रेंड संग मिलकर झपटमारी करने लगा। दोनों आरोपी एक साथ मिलकर रहते थे तो किसी को भी उन पर बिलकुल भी शक नहीं होता था। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है।
यह भी पढ़ें: स्वरूप नगर में झगड़े के दौरान दुकानदार की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस