
देश की राजधानी दिल्ली के नंद नगरी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक ने 20 साल कासिम नाम के युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने इस मामले के बारे में सुचना देते हुए बताया कि वीरवार देर रात पीसीआर पर एक कॉल मिली हुई थी, जिसमें कॉलर ने इस बात की सुचना दी कि एल 111 स्कूल कबूतर चौक के पास उसके भाई को किसी ने चाकू मार दिया है, और वह अपने भाई को लेकर वह जीटीबी अस्पताल लाए हैं। लेकिन यहां से उसे एम्स में भेज दिया।
Delhi | In a viral video, a man – identified as Sohaib – was purportedly seen hitting and stabbing another man – identified as Kasim – in Nand Nagri PS area yesterday. The victim was taken to GTB hospital and later referred to AIIMS Trauma Centre. He is yet to give a statement to… pic.twitter.com/yQi866NHef
— ANI (@ANI) June 9, 2023
पीड़ित के बयान नहीं हुए दर्ज
घायल के घरवालों की शिकायत पर आरोपित सोहैब उर्फ बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अभी पीड़ित के बयान दर्ज नहीं किया गया। साथ ही मामले की छानबीन भी हो रही है।
पुरानी रंजिश के चलते किया हमला
पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित के बीच 2 साल पहले एक झगड़ा हो गया था। इस के चलते पीड़ित ने आरोपित के मुँह पर घूंसा मारा, जिससे उसकी आंख और नाक में दिक्क्त हो गई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए आरोपित ने अपना बदला दो साल बाद चाकू से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल