दिल्ली में 20 साल के युवक पर ताबड़तोड़ वार, पुरानी रंजिश के चलते लिया बदला

देश की राजधानी दिल्ली के नंद नगरी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक ने 20 साल कासिम

देश की राजधानी दिल्ली के नंद नगरी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक ने 20 साल कासिम नाम के युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने इस मामले के बारे में सुचना देते हुए बताया कि वीरवार देर रात पीसीआर पर एक कॉल मिली हुई थी, जिसमें कॉलर ने इस बात की सुचना दी कि एल 111 स्कूल कबूतर चौक के पास उसके भाई को किसी ने चाकू मार दिया है, और वह अपने भाई को लेकर वह जीटीबी अस्पताल लाए हैं। लेकिन यहां से उसे एम्स में भेज दिया।

पीड़ित के बयान नहीं हुए दर्ज

घायल के घरवालों की शिकायत पर आरोपित सोहैब उर्फ बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अभी पीड़ित के बयान दर्ज नहीं किया गया। साथ ही मामले की छानबीन भी हो रही है।

पुरानी रंजिश के चलते किया हमला

पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित के बीच 2 साल पहले एक झगड़ा हो गया था। इस के चलते पीड़ित ने आरोपित के मुँह पर घूंसा मारा, जिससे उसकी आंख और नाक में दिक्क्त हो गई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए आरोपित ने अपना बदला दो साल बाद चाकू से हमला कर दिया।


यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

Exit mobile version