ईस्टर्न पेरिफेरल पर भीषण सड़क हादसे में हुई 3 की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
नोएडा के दादरी इलाके में ईस्टर्न पेरिफेरल पर एक क्रेटा कार को एक अज्ञात वाहन ने जोर से टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की भी मौत हो गई...

बता दें नोएडा के दादरी इलाके में ईस्टर्न पेरिफेरल पर एक क्रेटा कार को एक अज्ञात वाहन ने जोर से टक्कर मार दी। और इस हादसे में कार में सवार 3 लोगों की भी मौत हो गई। बता दें उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
शनिवार के तड़के करीब 4 बजे एक अज्ञात वाहन ने कार को ज़ोर दार टक्कर मार दी। और इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यहाँ मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है। ये हादसा बहुत ही बड़ा था।
बता दें इसकी जानकारी के अनुसार, दादरी के थाना इलाके में ईस्टर्न पेरिफेरल पर डासना की ओर से आ रही एक क्रेटा गाड़ी जो की यूपी 13 बीएम 9599 को एक अज्ञात वाहन ने बुरी तरह से टक्कर मार दी। और ये टक्कर बहुत ही बुरी थी।
और इस हादसे में तीन लोग जो की संजीव (25)पुत्र लाचारी सिंह के निवासी शाहपनी के थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर, और प्रखर (25) पुत्र राजीव शर्मा के निवासी शीतल गंज बुलंदशहर, और हनी (22) पुत्र संजीव कुमार के निवासी बिजलीपुर खेरा सान्दा जो की फरीदपुर थाना खुर्जा बुलंदशहर काफी घायल हो गए है।
सभी घायलों को एंबुलेंस से अशोका हॉस्पिटल जो की दादरी में है वहाँ ले जाया गया। और वहां से उन तीनों को हायर सेंटर के लिए अब रेफर कर दिया गया है। बता दें इलाज के लिए ले जाते हुए समय उन तीनों की मौत हो गई है। इस गाड़ी में 3 लाख रुपये भी रखे हुए थे, जो की पुलिस ने अब उनके परिजनों को सौंप दिए हैं।
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से हुई महिला की मौत, हादसे की जांच शुरू