अपराधदिल्ली

मां-बेटी हत्याकांड में 300 CCTV खंगाले, 2000 KM तक पीछा कर पकड़े गए कातिल

दिल्ली के शाहदरा जिला के कृष्णा नगर में राजरानी (73) और उसकी बेटी गिन्नी (39) की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने अब सुलझा लिया है इन आरोपियों ने..

आप को बता दें दिल्ली के शाहदरा जिला के कृष्णा नगर में राजरानी (73) और उसकी बेटी गिन्नी (39) की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने अब सुलझा लिया है। बता दें पुलिस ने इस संबंध में गिन्नी के ट्यूटर सिवान के निवासी किशन (28) और उसके रिश्ते के भाई अंकित कुमार सिंह (25) को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। इन आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए 17 मई को ये साजिश रचकर इसको मिशन मालामाल नाम भी दिया था।

बता दें 25 मई की रात को इन आरोपियों ने गला रेतकर इन दोनों माँ बेटी की हत्या कर दी थी और लूटपाट कर वहाँ से फरार हो गए। इसके बाद 31 मई को इस हत्याकांड के खुलासे के बाद यहाँ की पुलिस इन आरोपियों की तलाश में छापे मारे करती रही। बता दें पुलिस ने करीब 300 सीसीटीवी की जांच करी और साथ ही 200 लोगों से पूछताछ के बाद इन आरोपियों की पहचान भी करी।

और बाद में ये आरोपी नोएडा, गोंडा, अयोध्या, लखनऊ और दिल्ली के कई अलग-अलग स्थानों में भी छिपते रहे। और पुलिस ने लगभग 2000 किलोमीटर तक इनका पीछा करके इन आरोपियों को दबोच लिया है। शाहदरा जिला की पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने ये बताया कि राजरानी आकाशवाणी से एक तबला आर्टिस्ट के पद से रिटायर भी थीं और जबकि बेटी कुछ दिव्यांग भी थी।

घटना के बाद स्पेशल स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर विकास, सीमापुरी थाना प्रभारी विनय यादव, कृष्णा नगर थाना प्रभारी रजनीश, ऑपरेशंस यूनिट के इंस्पेक्टर दिनेश आर्य को जांच में लगाया। सीसीटीवी की पड़ताल करते हुए टीम कृष्णा नगर, के-ब्लॉक के एक मकान तक पहुंची। यहां से आरोपियों की जानकारी जुटाने के बाद उनकी तलाश शुरू की।

बता दें इन आरोपियों के पास से दो बैग, दो चार्जर, तीन आईफोन, तीन लैपटॉप, गिन्नी का पर्स और खून से सने कपड़े भी बरामद हुए। इन आरोपियों से पूछताछ के दौरान ये बताया कि गिन्नी को किशन ट्यूशन पढ़ाने भी आता था। और उसे पता चला कि मां-बेटी के पास बहुत सारा पैसा है, और इसलिए उसने उन दोनों को लूटने की नियत से उनकी हत्या कर दी। इस हत्या के बाद महिला के खाते में सेंध लगाने का भी पूरा प्रयास किया गया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया।

बता दें आरोपी अंकित पेशे से एक गायक, संगीतकार और गीतकार भी है। और जल्द ही ओटीटी के प्लेटफॉर्म पर उसकी एक फिल्म भी आने वाली है, उसमें इस अंकित ने गीत लिखने के अलावा संगीत भी दिया है। साथ ही उसका असम में अपना खुद का भी बैंड है।

Accherishteyयह भी पढ़ें: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में लगी आग, कई झुग्गियां जलकर राख, देखें वीडियो

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button