45 वर्ष के बेटे के साथ मिलकर 36 वर्षीय पत्नी की करवा दी हत्या, जाने क्यों
एस के गुप्ता नाम के 71 वर्षीय CA ने 45 वर्ष के अपने बेटे के साथ मिलकर 36 वर्षीय नवविवाहिता पत्नी की हत्या की साजिश रची थी। बुधवार के दोपहर घटना को अंजाम दिया।

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में स्थित राजौरी अपार्टमेंट में रहने वाले 71 वर्ष के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करवा दी। मृतिका का नाम पूजा गुप्ता है, उसकी उम्र लगभग 36 वर्ष है। उन दोनों की शादी छह महीने पहले ही हुई थी। वह पेशे से CA है।
दरअसल एस के गुप्ता का एक बेटा, अमित है, जिसकी उम्र 45 वर्ष है। वह शारीरिक तौर पर अपंग है। उसी की देखभाल करने के लिए एस के गुप्ता ने अपने से आधी उम्र की लड़की पूजा गुप्ता से शादी की थी। लेकिन उसका कहना है कि शादी के बाद पूजा ने अमित की देखभाल तो दूर उसे और परेशान करना शुरू कर दिया। इस कारण उन दोनों में विवाद बढ़ने लगा। फिर उसने जब तलाक की बात कही तो पूजा ने एक करोड़ रूपये की भारी डिमांड रख दी।
उसने अपनी यह समस्या विपिन सेठी उर्फ काका से कही, जो उसके बेटे अमित को अस्पताल ले जाया करता था। विपिन सेठी उर्फ काका ने 10 लाख रूपये में उसकी हत्या की सुपारी ले ली और 2.4 लाख एडवांस लेकर अपने दोस्त हिमांशु उर्फ बाली के साथ बुधवार की दोपहर पूजा की हत्या कर दी। घटना को लूट का रूप देने के लिए वे दोनों पूजा और अमित का फ़ोन अपने साथ ले गए और घर का सामान आस-पास फैला दिया। लेकिन बहार लगे सीसीटीवी कैमरे में वे दोनों कैद हो गए।
2.45 बजे हत्या की खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गयी। लोकल पुलिस के साथ-साथ जिले के स्पेशल स्टाफ ने मामले की तहकीकात शुरू की। अमित चुकी बिस्तर से उठ भी नहीं सकता था तो उसने पूछताछ के दौरान बहाना बनाया कि हमलावर हेलमेट पहना था, जिसके कारण वह उनकी शक्ल नहीं देख पाया। पुलिस ने फिर एस के गुप्ता से पूछताछ शुरू की तो वह भी अपना बयान बार-बार बदलने लगा। जिससे पुलिस का शक उन दोनों पर हुआ। पति – पत्नी के बीच उम्र के दोगुने फासले के कारण भी पुलिस का शक और अधिक गहरा हुआ।
सख्ती से पूछने पर दोनों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। एस के गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह अमित की देखभाल के लिए जबकि पूजा ने प्रॉपर्टी के लालच में उससे शादी की थी। उसके अन्य लोगों से भी संबंध थे। जब तलाक की बात कही तो तलाक के एवज में उसने एक करोड़ रुपये का डिमांड किया फिर वह किसी भी तरह उससे छुटकारा पाना चाहते थे। फिर उन दोनों ने हत्या की साजिश रची।
जिसके बाद पुलिस ने बाप-बेटे और दोनों कॉन्ट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़े: घर में घुसकर बच्ची के साथ 55 साल के शख्स ने की हैवानियत , गिरफ्तार