
एक तरफ देखा जाए तो G-20 समिट के दौरान विदेशी मेहमानों के साथ पुलिसवालों का बर्ताव अच्छा रहे, उसके लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से सभी पुलिसकर्मियों को स्पेशल ट्रेनिंग दिलाई जा रही है। लेकिन उसके बावजूद भी जमीनी हकीकत कुछ और ही बताती है क्योकि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ड्राइव कर रहे एक विदेशी सैलानी से चालान के नाम पर रुपये लेकर सीधा चला जाता है।
बता दें कि रविवार आरोपी कि पहचान ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल महेश चंद को सस्पेंड करके उनके खिलाफ जांच बैठा दी गयी है और उसके साथ ही सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली पुलिस की नीति जीरो टॉलरेंस की गयी है। दरअसल, रिपोर्ट्स के चलते मशहूर कोरियाई फिटनेस और न्यूट्रिशन कोच मून सिओक की इन दिनों दिल्ली आ रखे हैं।
ऐसे में तीन दिन पहले उन्होंने एक वीडियो अपने यू-ट्यूब चैनल पर सीधा अपलोड किया था जिसमें साफ़ दिख रहा था कि ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल महेश चंद नई दिल्ली की पृथ्वीराज रोड पर मून को रोकते है और बिना चालान की रसीद दिए उनसे सीधा 5 हजार रुपये का जुर्माना वसूलते है जो उस समय रिकॉर्ड हो जाता है।
ऐसे में हेड कॉन्स्टेबल द्वारा मून को रोक कर बताया गया कि वह सड़क पर येलो लाइन को क्रॉस करते हुए आए हैं, इसलिए उन्होंने नियमों के चलते उनका रॉन्ग कैरिज वे में ड्राइविंग करने का चालान काटना पड़ेगा और उन्हें 5 हजार रुपये का जुर्माना कैश देना होगा। इसके बाद भारत के 5 हजार रुपये कोरियाई करंसी में 78,463 वॉन होते हैं। इस पर मून सीधा हैरत में पड़ गए और केवल 500 रुपये का नोट निकालकर दे देते हैं।
जिसके बाद हेड कॉन्स्टेबल उन्हें समझाता है कि जुर्माना 5,000 रुपये का है न कि 500 रूपी का। इसके बाद जब मून पैसे दे देते हैं, तो हेड कॉन्स्टेबल उनके ड्राइविंग लाइसेंस के साथ उनके 500 रुपये भी उन्हें वापस कर देता है और बाकी के 4500 रुपये लेकर उनको आगे बढ़ा देते है और उन्हें चालान की कोई रसीद भी नहीं देता है।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम