वसंतकुंज में 6 साल की बच्ची बनी लावारिस कुत्तों का शिकार, आतंक बरकरार
कुत्तों ने रविवार को फिर एक बच्ची को अपना शिकार बना लिया और उसे काट लिया, वही मौके पर पुलिसकर्मियों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया

दिल्ली में आजकल कुत्तो का आतंक बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है। ऐसे में कुत्तो द्वारा बहुत से लोगों और खासकर बच्चों को काटा जा रहा है। ऐसी ही एक खबर वसंतकुंज इलाके से सामने आयी है जहा लावारिस कुत्तों का आतंक बना हुआ है। जानिए पूरी खबर
ऐसे में थोड़े समय पहले दो भाइयों आदित्य (5) व आनंद (7) को कुत्तो ने नोंचकर मार डाला था और इसका डर अभी लोगों के जेहन से बाहर नहीं निकला था की कुत्तों ने रविवार को फिर एक बच्ची को अपना शिकार बना लिया और उसे काट लिया। वही जब मौके पर पहरा कर रहे तब पुलिसकर्मियों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
साथ ही प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद बच्ची को अस्पताल से अभी छुट्टी दे दी गई। वही वसंतकुंज (साउथ) थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सिंधी कैंप, रंगपुरी पहाड़ी निवासी की ये पीड़ित बच्ची माही जिसकी उम्र 6 साल बताई जा रही है रविवार दोपहर को शौच के लिए गई थी, तभी कुछ कुत्तों ने इस पर हमला कर दिया।
ऐसे में फिर बच्ची की आवाज सुनकर उसके परिजन मौके पर पहुंचे और कुत्ते ने बच्ची को पीठ में बुरी तरह काट लिया है। वही मौके पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मी उस बच्ची को तुरंत अस्पताल ले गए जहां बच्ची को पीठ पर कुत्ते के काटने के दो निशान मिले हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण