दादी के साथ स्कूल जा रही 9 साल की बच्ची को कुत्ते ने बुरी तरह काटा
दिल्ली नगर निगम की ओर से बेसहारा कुत्तों की नसबंदी अभियान के दौरान एक कुत्ते द्वारा स्कूल जा रही 9 साल की बच्ची को काट लिया।

दिल्ली में कुत्तो के काटने कि घटनाये बहुत सामने आ रही है जहां आये दिन आम लोगों को कुत्तो का झुंड या अकेला कुत्ता ही काट जा रहा है। ऐसी ही एक खबर सामने आयी है जहां दिल्ली नगर निगम की ओर से बेसहारा कुत्तों की नसबंदी अभियान के दौरान एक कुत्ते द्वारा स्कूल जा रही 9 साल की बच्ची को काट लिया।
बता दें कि बच्ची अपनी दादी के साथ ही स्कूल जा रही थी और तुरंत उसके बाद उसको पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसे में अब स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्ची को पिटबुल नस्ल के कुत्ते द्वारा काटा गया है। लेकिन पुलिस इससे इंकार करते हुए मामले की जांच की बात कह रही है और अभी बच्ची की दादी की शिकायत पर पुलिस द्वारा अब लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन भी कि जा रही है।
वही पुलिस अधिकारी द्वारा बताया गया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 8 बजे न्यू उस्मानपुर इलाके में ही सड़क पर एक बच्ची को कुत्ता काटने की सूचना मिली और फिर मौके पर पहुंची पुलिस को ये जब पता चला कि परिवार वाले घायल बच्ची को पास के अस्पताल में ले गए हैं तो अस्पताल में 9 साल की बच्ची इलाज करवाते मिली।
वहां मौजूद बच्ची की दादी शीला देवी द्वारा ये पूरी घटना पुलिस को बताई और वह परिवार के साथ न्यू उस्मानपुर पहला पुश्ता इलाके में रहती है। साथ ही उसकी पोती चौथी कक्षा में पढ़ती है और बृहस्पतिवार सुबह वह अपनी पोती को MCD फ्लैट्स उस्मानपुर के पास स्थित स्कूल छोड़ने ही जा रही थी।
हालाँकि, उसी दौरान इलाके में MCD कर्मी बेसहारा कुत्तों की नसबंदी को लेकर अभियान चला रहे थे। इसी बीच एक कुत्ता अचानक वहां आया और उसकी पोती के दोनों पैरों में सीधा काट लिया और वहां मौजूद लोगों द्वारा किसी तरह से बच्ची को कुत्ते से बचाकर उसे सीधा अस्पताल पहुंचाया गया।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम