
दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुई महीनो पहले किशोरी की हत्या के मामले में अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है जिसने सभी को चौंका दिया है। देखा जाए तो खबर ये है की हत्या से कुछ घंटे पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की खबर भी सामने आ रही है। जिसमे पोस्टमॉर्टम के दौरान किशोरी के शरीर से लिये गये नमूनों की FSL जांच हुई जिसके बाद यह बात चौकानें वाली खबर सामने आयी है। वही पुलिस ने अदालत में दायर आरोपपत्र में इस बात की जानकारी भी दी है।
बता दें की आरोपपत्र में इस बात की जानकारी अब दें दी गयी है जहां किशोरी के शरीर से लिये गये नमूने का DNA आरोपी साहिल के DNA से मेल बिल्लुल नहीं खाता है, इसलिए किशोरी से दुष्कर्म करने वाले की तलाश में अब पुलिस पूरी तरह जुट गयी है। साथ ही 28 मई की रात शाहबाद डेरी इलाके में चाकू से ताबड़तोड़ वारकर किशोरी की हत्या करने की खबर द्वारा देश में सुर्खियां बटोरी थी और इसके बाद से ही पुलिस द्वारा किशोरी के दोस्त साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन अभी फिलहाल वह जेल में है और उसके खिलाफ हाल ही में पुलिस द्वारा आरोपपत्र दायर किया जा चुका है।
20 से अधिक बार चाकू से वार
बता दें कि साहिल को सोमवार को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार करने के बाद आरोपी साहिल खान को दिल्ली के बवाना थाने में अभी रखा गया है। ऐसे में बीती रात पुलिस अधिकारियों द्वारा साहिल से थोड़ी पूछताछ की गयी थी और अब साहिल खान को मंगलवार के दिन कोर्ट में पेश किया जाने वका है, जहां से साहिल को 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर रखा है।
वही इस पूछताछ में सामने आया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने उस चाकू को रिठाला इलाके में छिपा दिया था और अभी फिलहाल हत्या में प्रयुक्त हथियार को अभी बरामद नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, नाबालिग की हत्या के आरोपी द्वारा तकरीबन 15 दिन पहले से ही हत्या में इस्तेमाल चाकू को खरीदा था और आरोपी साहिल द्वारा किस एरिया से इस चाकू खरीदा था? उसकी लोकेशन अभी नहीं बताई गयी है।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम